यूट्यूब पर वीडियो वाइरल करने के कई तरीके है |
आज सोशल मीडिया का दौर है जिसमें यूट्यूब सबसे अच्छा साधन है जिससे हम आसानी से पैसे कमा सकते है थोड़ी सी मेहनत करके मगर हमेशा यही दिमाग में रहता है अपना वीडियो वाइरल कैसे करे तो चलिए आज कुछ सिंपल उपाय जानते जिससे एक बार में तो नहीं मगर धीरे धीरे आपका चेंनल अच्छा ग्रो कर जायेगा |
कैसा वीडियो चाहिए यूट्यूब के लिए :-
अगर आप यूट्यूब के विडियो बनाते हो या बनाने की सोच रहे हो तो सबसे पहले अपना नीच (topic) चुने जिसपे आप वीडियो बनोगे जैसे डांस,गायिकी,शायरी,कॉमेडी,टेक्नोलॉजी,फिटनेस,अपना जो अच्छा लगे जिसकी तुम्हे अच्छी जानकारी हो वीडियो का साउंड अच्छी और ऊंची होनी चाहिए ताकि बिना earphone के भी ठीक से सुना जा सके वीडियो अच्छे कैमरे वाले मोबाइल या DSLR कैमरे से शूट करे अच्छे से एडिटिंग करे तब जा के तैयार होगा यूट्यूब के लिए |
ऐसे रखे अपने वीडियो का Title ताकि यूट्यब को आसानी हो वायरल करने में :-
वीडियो को वायरल करवाने में title का भी बहुत बड़ा योगदान होता है यूट्यूब आसानी से ढूंढ लेता है जिसे यूजर खोजता है यूट्यूब पे आके वीडियो का title कमसे कम 100 से 150 अक्षर तक होना चाहिए जिसमें आप Short में अपने वीडियो के बारे में बताये की क्या है उसमें उदाहरण से समझिये जैसे कोई फिटनेस की वीडियो है और आप बजन घटाने पर बनाये है तो लिखे "वजन घटाने का का सबसे सरल उपाय 15 दिन के अंदर काम होंगे 5 किलो वजन" ऐसा लिखने से यूजर का ध्यान वीडियो की ओर आता है और उसे जरूर देखता है |
वीडियो वायरल होने में "डिस्क्रिप्शन"का क्या योगदान है समझे |
डिस्क्रिप्शन का बहुत बड़ा हाथ होता है किसी भी वीडियो को वाइरल करवाने में क्युकी उस में वीडियो की पूरी जानकारी दी रहती है वीडियो कैसा है किस बारे में है कितने देर का वीडियो है फिर यूजर किसी भी key को खोजता है यूट्यूब उस तरह की सारी वीडियो को सामने लाता है
हमे अपने डिस्क्रिप्शन के अच्छे से लिखना होता है सबसे अफ्ले तो आप title को ही अपने डिस्क्रिप्शन में लिख दे उसके बाद उस वीडियो से सम्बंधित keywords को लिखे अब आइये आपको सीखा दे keywords कैसे पता करे यूट्यूब के सर्च बॉक्स में कुछ लिखे जैसे online paise kaise kamaye तो आप ध्यान से देखना इस से सम्बंधित कुछ keywords निचे आ जायेगे उसे वहाँ से कॉपी करके अपने डिस्क्रिप्शन में पेस्ट कर से ताकि उससे सम्बंधित वीडियो के लिस्ट में आपका वीडियो शामिल हो जाये |
"Tags " कितना महत्वपूर्ण है किसी वीडियो के लिए :-
बिना Tags के आपका वीडियो कभी भी वायरल नहीं होगा और नहीं लोगो द्वारा खोजे जाने पर सर्च लिस्ट में आएगा वीडियो पर व्यू लेन में Tags का 40% से अधिक योगदान होता है इसलिए आप Tags को ठीक से जांच कर लगाये Tags जांचने के लिए आप अपने फ़ोन में tubebudy मोबाइल ऐप्प को इनस्टॉल करके रखे बहुत मदद मिलेंगी |
"Thumbnail" कितना जरुरी है किसी वीडियो के लिए :-
Thumbnail किसी वीडियो के लिए कितना जरुरी है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की वीडियो के कुल व्यू का 50 % उसपे ही निर्भर करता है ऐसा नहीं है की यूजर द्वारा खोजे जाने पर आपका वीडियो सामने नहीं आता है मगर खराब Thumbnail के वजह से यूजर आपके वीडियो पर ध्यान नहीं देता है और किसी और का वीडियो देख लेता है भले ही आपका कंटेंट उससे अच्छा हो इस लिए हमेशा अपने वीडियो के लिए एक अच्छा और आकर्षक Thumbnail बनाये ताकि यूजर आपके वीडियो को बिना देखे आगे न बढे |
मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको कैसा लगता है अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर दे
0 Comments
Plz dont enter any spam link in comment box