Zero Balance Account HDFC Bank me Kaise Open Kare ?


अगर आप भी इस भीड़ भाड़ और भाग दौड़ भरी ज़िंदगी से बचना चाहते है और बिना लाइन में लगे Bank में अपना Zero Balance Account खुलवाना चाहते है तो आइये आज आपको बताते है | Zero Balance Account HDFC Bank me Kaise Open Kare ? वो भी घर बैठे अपने Mobile Phone से |
                                         


कैसे करे मोबाइल फ़ोन से Zero Balance Account Open ?

                      Account Open करने के लिए इस लिंक पे Click करे :-shorturl.at/juxDK

Zero Balance Account HDFC Bank me Kaise Open Kare ?

Account Open करने के लिए Open Instantly पर click करे जिसके बाद एक अलग तरह का Interface खुल के सामने आएगा जहाँ अपना Moblie Number और दिए गए Captcha को भर के box को टिक कर दे और Procced पर Click कर दे | 



 फिर Mobile Number पर एक OTP जायेगा  जिसे भर कर Procced पर Click कर दे उसके बाद KYC Doucment का Interface सामने आएगा जहाँ 4 Option देखने को मिलेगा 

  1. Aadhar card  2. Passport  3. Driving License  4. Voter Id 
इन चारो में से एक को चुने और उसका Id Number डालकर आगे बढे उसके बाद फिर दो Option दिखेगा

Zero Balance Account HDFC Bank me Kaise Open Kare ?

  1. OTP Authentication  2. Scan QR Code 
इस में से किसी एक को चुन कर आगे बढे और फिर Select Account Types में अपने पसंद का Account चयन कर ले
Zero Balance Account HDFC Bank me Kaise Open Kare ?

जैसे Saving Account , Open Account मैं सलाह दूंगा आप Saving को चुने और Regular Saving Account पर click करे 



उसके बाद अपना राज्य,शहर,और branch का नाम चुन ले उसके बाद आगे बढे और अपना फोटो,नाम,ईमेल,जन्मतिथि,जिसने भी जरुरत की चीज़े है उसे पूरी तरह भर ले और  Procced पर Click कर दे

Zero Balance Account HDFC Bank me Kaise Open Kare ?

उसके बाद अपना Address Details भर ले और

Zero Balance Account HDFC Bank me Kaise Open Kare ?

Continue पर click कर दे फिर अपना Occupation Details पूरी तरह भर ले और Continue पर click कर दे

Zero Balance Account HDFC Bank me Kaise Open Kare ?

                          फिर upload docment का interface खुलेगा जहाँ आप अपनी मर्ज़ी से चुन सकते है

Zero Balance Account HDFC Bank me Kaise Open Kare ?

और भी आगे बढ़ जाना है और Nominee Details को
Zero Balance Account HDFC Bank me Kaise Open Kare ?

अच्छे से भर लेने के बाद Extened KYC की Details को भी अच्छे से भर ले जिसमे आप Tax किस देश को पे करते है

Zero Balance Account HDFC Bank me Kaise Open Kare ?

अपने अनुसार चुन ले और Submet पर Click कर दे
उसके बाद Account Succesfully Open हो जायेगा

Zero Balance Account HDFC Bank me Kaise Open Kare ?


Internetbankig का password कैसे बनाये ?

                                    shorturl.at/BCG29 -:इस linkपर click करने पर कुछ ऐसा Interface सामने

Zero Balance Account HDFC Bank me Kaise Open Kare ?

आएगा जहा आप Customer Id डाले और Go पर Click कर दे फिर दूसरा वाला Option को चुन ले और Captcha भरने के बाद Continue पर Click कर दे फिर अपना Mobile Number डाले जो Bank के साथ Ragister किया है और Continue कर click कर दे उसके बाद दो Box सामने आएगा जिसमे एक में Mobile वाला OTP डालें और दूसरे में Email वाला OTP उसके बाद अपने अनुसार से अपना Password बना ले और Log-In कर ले 

साथ में क्या-क्या मिलेगा और कैसे Order करे ?

  1. 25 पेज का Chaqbook 
  2. ATM Card 
  3. Passbook 
इन सभी चीज़ो को आप अपने द्वारा बनाये गए इंटरनेट-बैंकिंग के माध्यम से आसानी से order कर सकते है ये सभी चीज़ डाक के द्वारा आपके दिए गए पते पर पहुंच जाएगा |