Internet से पैसे कमाने के कई तरीके है आज कुछ तरीके को जानते है | 

आज के इस Digital दौर में पैसे कमाने के कई तरीके है Internet ने सभी कामो को आसान कर दिया है जिससे थोड़ी सी मेहनत कर दे अच्छी खासी पैसे कमाया जा सकता है तो चलिए आज जानते है Internet se paise kaise kamaye in 2020 



1. Bloging के माध्यम से भी कमाए जा सकते पैसे :-

              
                  आज के इस Digital दुनिया में जहाँ सारी की सारी जानकरी Internet पर उपलब्ध है आप इसी को अपना रास्ता चुन के पैसे कमा सकते है और अपने सपने को पूरा कर सकते है | 

Internet se paise kaise kamaye in 2020

Blog कैसे बनाया जाता है ?

Blog बनाना बड़ा ही आसान है मगर इसे बनाने के कई Platform मौजूद है जैसे Blogger,Wordpress,Wix और भी कई स्थान है जहा से आप अपना Blog बना सकते है मगर आप चाहते है ये काम बिना पैसा खर्च किये किया जाये तो आप Blogger को चुने क्युकी अन्य जगहो पर आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ सकते Wordpress और Wix जब अपना Blog बनाते है तो कुछ चीज़ो को खरीदना पड़ता है जैसे Domain,Hosting जिसके लिए आपको कम से काम 2000 तक खर्च करना पड़ सकता है | 

                                                        पर जब आप Blogger से अपना Blog बनाते है तो आप बिना कोई पैसे खर्च किये अपना काम कर लेंगे मगर Domain खरीदकर Blog बनाने से यही फायदा है की आपको  Adsens का Aproval जल्दी मिलने का चांस रहता है  जिसे आप लगभग 500 रू तक खर्च कर 1 साल के लिए खरीद सकते है बिना Domain भी Adsens का Aproval मिलता है मगर उसमे काफी समय लग जाता है | 


Blog बना लेने के बाद क्या करे ?

लोगो के मन में हमेशा सवाल रहता है Domain खरीद लिया Blog बना लिया अब क्या करे मुझे तो आता ही नहीं तो आप इस बात पे ध्यान दे आप किसी न किसी क्षेत्र में आप माहिर है बस आपको अपने अंदर आपकी Tailent को तलाशने के देर है आप किसी भी क्षेत्र में Bloging कर सकते है जैसे -शिक्षा,टेक्नोलॉजी,शायरी,लिरिक्स, खेती-बाड़ी जो आप में गुण है उसके बारे में लिख सकते है और एक बात Domain उसी नाम से ख़रीदे जिसे क्षेत्र में आपका अच्छी खासी जानकारी हो | 

Zealandia 8वा महादेश के बारे में जानने के लिए यहाँ Click करे :-shorturl.at/ekuJ4

2. Youtube के माध्यम से भी कमाए जा सकते है पैसे -

Online पैसे कमाने के लिए Youtube भी एक सबसे अच्छा तरीका है इसके माध्यम से आप बिना एक भी रूपये खर्च किये अच्छे खासे पैसे कमा सकते है परन्तु इन सभी कामो में आपको धैर्य रखना पड़गा इसके पीछे समय देना पड़ेगा तब जा के एक सफल Youtuber बनेगे |


Internet se paise kaise kamaye in 2020

Youtube से कैसे कमा सकते है पैसे ?

  Youtube से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक Smart Phone  होना  चाहिए और उसमे Data जिसके मदद से अपने Email के माध्यम से अपना चेंनल बना ले और वीडियो बनाये और Upload करते रहे | 

किस प्रकार का Video चाहिये Youtube पर ?


 जैसा की मैंने आपको Bloging में बतलाया आप जिस क्षेत्र में माहिर में उसी का वीडियो बनाये हां और याद रहे की दुसरो का Cantent को चोरी मत करे आपको जैसा आता हो वैसा ही Video बनाकर चढ़ाये | 

कब देगा Youtube पैसा ?

जैसा की आपको मालूम होना चाहिए आपको पहला ही Video से पैसे आने शरू नहीं हो जायेगे Youtube ने अपना तरीका बदल दिया Adsens Aproval का जिसके लिए आपको 1000 Subscriber और 4 हज़ार घंटे का Watch Time को पूरा करना होगा उसके बाद आपका चैनल Verification के लिए जायेगा | तब आपके Video पे आये View के अनुसार आपको पैसे मिलेगी | 


Internet से पैसे कमाने के और भी कई तरीके है जिसे हम अगले Post में देखेंगे |