अगर आप Computer expert है या फिर Computer की पढाई कर रहे है | हर कोई कुछ न कुछ तो जनता ही है Computer के बारे में जो थोड़ा सा भी जानने का जिज्ञाषा रखता है तो आइये हम आप को कुछ अलग सिखाते है 10 Important tricks of computer | 


 Important tipps and tricks of computer


1. अपने Computer की Password बदलना | 

अब आप सोच रहे होंगे ये तूने कौन सी बड़ी बात कह दी अपने कण्ट्रोल पैनल में जायेगे यूजर अकाउंट में जाकर बर्तमान पासवर्ड डालकर अपना नया पासवर्ड डाल देंगे फिर उसी को कन्फर्म कर देंगे और पासवर्ड हिंट भरकर चेंज पासवर्ड पर क्लिक कर देना है | 
                               अरे हां भाई ये तो हर कोई जनता है मगर जो मैं बताने वाला हूँ वो पढ़ लो बिना पुराना पासवर्ड जाने भी हम अपना पासवर्ड बदल सकते है आइये जाने इसके लिए आप सबसे पहले अपने Computer/Laptop में Command Prompt को खोल कर Run as Adminsistrator चुने जिसके बाद कुछ ऐसा interface खुलेगा 

 Important tipps and tricks of computer


उसके बाद तीर के निशान पर Net User लिखे उसके बाद आप देखेंगे Adminsistrator के निचे user name दिख जायेगा उसके बाद फिर से निचे वाली फोटो में जो तीर का निशान है वहाँ Net user और एक स्पेस देने के बाद user name लिखे बिना स्पेस दिए और उसी लाइन में अपना पासवर्ड भी लिख दे जो पासवर्ड आप बनाना चाहते है |  उसके बाद एंटर प्रेस कर दे आपका पासवर्ड सफलतापूर्वक बदल जायेगा |

 Important tipps and tricks of computer



2. Task manager को open करना | 

अगर कोई आपसे बोले Task manager को open करके दिखाओ तो आप Window का बटन दवाकर search करोगे task manager या फिर ctrl+alt+delete का बटन दवाकर फिर उसके बाद task manager पर क्लिक करके उसे open करोगे | तो थोड़ा लंबा तरीका हो जाता है | 

                            तो अब हम बताते है एक साधारण तरीका जिससे अपना कर आप आसानी से task manager को open कर सकते है इसके लिए आपको अपने Key-bord में ctrl+shift+esc एक साथ दबाये तो direct task manager खुल जायेगा |

3. Computer/Laptop में Website को Block करना | 


 अगर किसी भी Site को अपने Computer/Laptop में उसे बंद करना चाहते है तो ये तरीके को follow करे सबसे पहले Run Mode को खोल ले या फिर Window+r दवाकर सीधा Run Mode को खोल सकते है
                       उसके बाद Search Box में %windir%\system32\drivers\etc Search करे उसके बाद एक Host नाम का फाइल मिलेगा फिर right click करके उसे notepad में खोल ले उसके बाद एक लोकल IP Address डालें 127.0.0 फिर ऊपर के IP Address को देखे अगर उसमे 0.0 के बाद 1 है

 Important tipps and tricks of computer

                   आप IP Address में 2 लिखे उसके बाद स्पेस देकर जो भी वेबसाइट का नाम है जिसे लिख दे फिर दुबारा से उसे कॉपी कर ले और निचे पेस्ट कर दे और 2 के जगह 3 लिखकर वेबसाइट से पहले www लगा दे | 

4. WI-FI का Password पता करना | 


अगर आप जानना चाहते है की आपके laptop/computer में जुड़े wi-fi का password क्या है  तो ये आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है तो आइये शरू करते है सबसे पहले अपना कमांड खोल ले और type करे netsh wlan show profile wi-fi का नाम फिर स्पेस के बाद key=clear लिखने के बाद एंटर दबा दे और ऊपर जाये तो key का option मिलेगा वही आपका wi-fi का पासवर्ड रहेगा | 


5. अपने Computer/Laptop के Drive को कैसे छुपाये ?

अगर आप चाहते है की आपके Computer/Laptop system के drive को कोई न देखे तो आप इसे बड़े ही आसानी से छुपा सकते है आइये जानते है | इसके लिए आप अपने run mode को window+r दबा कर खोल ले और उसमे gpedit.msc लिखे और एंटर दबा दे जसिके बाद local computer policy का option देखने को मिलेगा
 Important tipps and tricks of computer

 उसी में सबसे निचे Administrative Templates का folder देखने को मिलेगा उस folder को खोलने के बाद Window Components folder खोलने के बाद file explorer पर click कर दे उसके बाद एक option के खोजे जिसमे लिखा होगा hide these specified deives in my computer

 Important tipps and tricks of computer

इसपे डबल क्लिक करने के बाद Enabled को टिक कर दे फिर Restrict all drives को टिक करने के बाद आप जिस भी Drive को छुपाना चाहते है उसे छुपा दे |

 Important tipps and tricks of computer

अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे |